Tuesday 31 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन नासा की अंतरिक्ष यात्री Megan McArthur का 50वां जन्मदिन बेहद खास रहा। जिंदगी के 50 साल पूरे होने का जश्न उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर आइसक्रीम पार्टी कर मनाया, जो स्पेसएक्स के ड्रैगन कार्गो शिप ने पहुंचाई थी। यह स्पेसएक्स की अब तक की सबसे बड़ी कार्गो डिलीवरी थी। एलन मस्क की कंपनी ने एक दशक से भी कम समय में 23 बार अंतरिक्ष में जरूरी सामान और उपकरणों की डिलीवरी की है। 50 साल की उम्र लेकिन 'लकी गर्ल' जैसी फीलिंगडिलीवरी के बाद अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर McArthur ने कहा कि इससे पहले किसी ने मेरे लिए मेरे जन्मदिन पर स्पेस शिप नहीं भेजी थी। अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि Expedition 65 के चालक दल के साथियों के साथ बर्थडे डिनर शानदार था। उन्होंने कहा कि मैं दुनियाभर के परिवार, दोस्तों और स्पेस फैन्स से मिलने वाली शुभकामनाओं से बेहद खुश हूं। मैं 50 साल की हो गई हूं लेकिन फिलहाल एक भाग्यशाली लड़की की तरह महसूस कर रही हूं। अप्रैल में पहुंची थीं आईएसएसमैकआर्थर उन सात अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जो फिलहाल पृथ्वी से 260 मील की दूरी पर आईएसएस में रह रही हैं। वह Expedition 65 के हिस्से के रूप में अप्रैल में स्टेशन पर पहुंची थीं। उन्होंने स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन एंडेवर पर आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी। उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन किम्ब्रू, ईएसए के टॉमस पेस्केट और जेएएक्सए के अकिहिको होशाइड भी आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। आइसक्रीम और ताजा खाना लेकर रवाना हुआ रॉकेटSpaceX ने चींटियों, एवोकाडो और मानव आकार की रोबोटिक भुजा की एक खेप को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर भेजी थी। फाल्कन रॉकेट ने नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से तड़के उड़ान भरी। यह यान 4,800 पाउंड (2,170 किलोग्राम) से अधिक आपूर्ति एवं प्रयोग संबंधी सामग्रियों और अंतरिक्ष केंद्र के सात अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एवोकाडो, नींबू और यहां तक कि आइसक्रीम सहित ताजा भोजन लेकर रवाना हुआ था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zCvDFm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...