Monday 30 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

अबू धाबीसंयुक्त अरब अमीरात ने रविवार को भारतीय पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर की घोषणा करते हुए कहा कि देश 30 अगस्त से टूरिस्ट वीजा जारी करना शुरू करेगा। पर्यटकों के लिए दरवाजे खुलने की सिर्फ घोषणा के बाद ही सोमवार को टूरिस्ट वीजा और यूएई के लिए फ्लाइट टिकट्स की मांग चार गुनी बढ़ गई है। हालांकि एयरलाइन अधिकारियों और ट्रैवल एजेंट्स को नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की तरफ से संचालन प्रक्रियाओं के अंतिम मानक सामने आने का इंतजार है। बढ़ा भारत से उड़ानों का किरायामानक प्रक्रियाएं जारी होने के बाद एयरलाइंस भारत और पाकिस्तान जैसे देशों से पर्यटकों का स्वागत करेंगी, जो अभी तक यूएई में आने से प्रतिबंधित थे। भारत के नेशनल कैरियर एयर इंडिया ने भी टिकट और वीजा की मांग को लेकर खलीज टाइम्स की रिपोर्ट की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक बुकिंग को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और हवाई किराए में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है, खासकर भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से यूएई आने वाली उड़ानों के दामों में। WHO द्वारा मंजूर वैक्सीन लेना जरूरीफेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने शनिवार को घोषणा की कि पर्यटक वीजा आवेदन अब सभी देशों के यात्रियों के लिए खुले हैं, बशर्ते कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंजूर किए गए कोविड वैक्सीन की अपनी खुराक पूरी कर ली हो। स्मार्ट ट्रैवल्स के एमडी अफी अहमद ने कहा, 'हम अभी भी एयरलाइंस की ओर से प्रोटोकॉल जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।' मिलीं 200 से ज्यादा वीजा एप्लीकेशनउन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पर्यटक 1 सितंबर से यूएई की यात्रा कर पाएंगे। रविवार को 300 से 400 लोगों ने यात्रा के संबंध में पूछताछ की लेकिन एयरलाइंस की ओर से पुष्टि होने तक हम टिकट्स की बुकिंग नहीं कर रहे हैं। अहमद ने कहा कि कई माता-पिता यात्रा के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं जिनके बच्चों को टीका नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि वीजा को लेकर हमें 200 से ज्यादा एप्लीकेशन मिल चुकी हैं। टिकट के दाम पहले ही बढ़ चुके हैं और जैसे-जैसे 1 सितंबर की तारीख नजदीक आएगी उम्मीद है कि ये कीमतें और ज्यादा बढ़ेंगी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Y3Cqdn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...