Wednesday, 1 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

साओ पाउलोसांप का जहर कई मामलों में इंसानों के लिए जानलेवा साबित होता है लेकिन ब्राजील में यह जहर एक बंदर के लिए जीवनरक्षक पाया गया है। ब्राजील के शोधकर्ताओं ने पाया कि एक प्रकार के सांप के जहर के एक अणु ने बंदर की कोशिकाओं में कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसे कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए 'दवा' की तरफ एक संभावित कदम के रूप में देखा जा रहा है। जहर का एक अणु बना जीवनरक्षकसाइंस पत्रिका Molecules में छपी एक स्टडी के मुताबिक Jararacussu Pit के जहर के एक अणु ने बंदर की कोशिकाओं में कोरोना वायरस को आगे बढ़ने से रोक दिया जो 75 फीसदी गुना तेजी से फैल रहा था। साओ पाउलो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अध्ययन के लेखक राफेल गुइडो ने कहा कि सांप के जहर का यह घटक वायरस के एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोटीन को रोकने में सक्षम पाया गया। सांप का जहर नहीं है दवासाओ पाउलो में Butantan Institute's biological collection चलाने वाले हरपेटोलॉजिस्ट Giuseppe Puorto ने कहा कि हम उन लोगों को लेकर चिंतित है जो ब्राजील में Jararacussu का शिकार करने के लिए प्रेरित होंगे, यह सोचकर कि वे दुनिया को बचाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सांप का जहर कोरोना वायरस को ठीक नहीं कर सकता है।' Jararacussu ब्राजील के सबसे लंबे सापों में से एक है, जिसकी लंबाई 6 फीट तक होती है। इंसानों पर प्रयोग की तैयारीआने वाले समय में शोधकर्ता जहर के अणु की अलग-अलग मात्रा पर इसकी प्रभाविकता की जांच करेंगे और देखेंगे कि क्या यह वायरस को पहले चरण में कोशिका के भीतर प्रवेश करने से रोकने में सक्षम है या नहीं। साओ पाउलो की स्टेट यूनिवर्सिटी ने इसकी जानकारी दी जो इस रिसर्च में शामिल है। रिसर्चर्स मानव कोशिकाओं में इसकी जांच करने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि इसे लेकर कोई समयसीमा अभी नहीं बताई गई है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jwh9kJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...