Wednesday, 1 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्‍तान में शर्मनाक हार और अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद चौतरफा घिरे जो बाइडन ने अपनी शेखी बघारी है। बाइडन ने कहा कि अमेरिका ने देश के इतिहास में सबसे बड़ी जंग को अफगानिस्‍तान में खत्‍म किया है। इस दौरान 1 लाख 20 हजार लोगों को हवाई रास्‍ते से निकाला गया। उन्‍होंने कहा क‍ि किसी भी देश ने कभी भी इतिहास में इतने लोगों को निकालने का काम नहीं किया है। इस दावे के बाद बाइडन सोशल मीडिया में बुरी तरह से ट्रोल होने लगे और लोगों ने उन्‍हें भारत के कुवैत में चलाए गए अभियान की याद दिलाई। बाइडन ने अपने बयान में यह भी कहा कि केवल अमेरिका के अंदर यह क्षमता और इच्‍छाशक्ति है कि वह इतने लोगों को निकाल सकता है। हमने यह कर दिखाया है। बाइडन ने कहा कि 20 साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाना अमेरिका के लिए ‘सबसे अच्छा और सही’ फैसला है। बाइडन ने कहा कि ऐसा युद्ध लड़ने की कोई वजह नहीं है जो अमेरिकी लोगों के ‘अहम राष्ट्रीय हितों’ में न हो। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको वचन देता हूं कि पूरे दिल से मैं यह मानता हूं कि यह अमेरिका के लिए सही, विवेकपूर्ण और सबसे अच्छा फैसला है।’ 'चीन के साथ गंभीर प्रतिस्पर्धा, रूस के साथ कई मोर्चों पर चुनौतियां' उन्होंने कहा, ‘जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो मैंने अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि मैं इस युद्ध को खत्म कर दूंगा और आज मैंने वह वादा पूरा कर दिया। अफगानिस्तान में युद्ध के 20 वर्षों बाद मैंने अमेरिकी बेटों और बेटियों की एक और पीढ़ी को ऐसा युद्ध लड़ने के लिए भेजने से इनकार कर दिया जिसे पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था।’ बाइडन ने कहा कि विश्व बदल रहा है और अमेरिका नयी चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी चीन के साथ गंभीर प्रतिस्पर्धा है। हम रूस के साथ कई मोर्चों पर चुनौतियों से निपट रहे हैं। हमने साइबर हमलों और परमाणु प्रसार की चुनौतियों का सामना किया।’ भारत ने रचा था इतिहास, अमेरिकी दावे की खुली पोल अफगानिस्‍तान से सबसे ज्‍यादा लोगों को निकालने के दावे पर जो बाइडन सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे हैं। दरअसल, वर्ष 1990 में कुवैत में इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के हमले के बाद भारत ने वहां से 1 लाख 70 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला था। तत्‍कालीन विदेश मंत्री और बाद में भारत के 12वें प्रधानमंत्री बने इंद्र कुमार गुजराल ने पूरे सूझबूझ के साथ सद्दाम हुसैन के साथ संपर्क साधा और इंडियन एयरलाइंस के विमानों की मदद से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालकर ले आए थे। इंडियन एयरलाइंस के इतनी बड़ी तादाद में लोगों के निकालने को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रेकॉर्ड में जगह दी गई थी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2WDVWg2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...