Wednesday 29 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मैड्रिड कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक घर की तस्वीर शेयर की गई थी। लोग इसे 'चमत्कारी घर' कह रहे थे क्योंकि चारों तरफ से धधकते लावा से घिरे होने के बावजूद इस घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। घर के मालिकों ने अब एक बुरी खबर दी है। उनका कहना है कि La Palma (ला पाल्मा) ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से निकल रहे लावा ने आखिरकार 'चमत्कारी घर' को भी निगल लिया है। 'सब खत्म हो चुका है'घर के मालिक रिटायर्ड डेनिश दंपति Inge और Ranier Cocq ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए बताया कि यह घर लावा की चपेट में आ चुका है। स्पेन के अखबार El Mundo से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सब खत्म हो चुका है'। यह घर उन्होंने छुट्टियां मनाने के लिए बनवाया था। वह स्थायी रूप से डेनमार्क में रहते हैं। Cocq ने कहा, 'हम इस प्यारे द्वीप पर अपना सब कुछ खो दिया। यह बहुत दुखद है। मैं और Inge पूरी तरह से टूट चुके हैं।' लावा में समाया जमीन का टुकड़ासोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद घर की तस्वीरें पूरी दुनिया में सुर्खियां बन गई थीं। लोगों ने इसे 'साहस' का प्रतीक बताया क्योंकि ज्वालामुखी से निकलते लावा ने सैकड़ों घरों और कई एकड़ की खेती को जलाकर राख कर दिया है। यह घर लावा की एक नदी के बीच मौजूद छोटे से टीले पर स्थित था। धीरे-धीरे लावा का प्रवाह बढ़ता गया और जमीन का छोटा टुकड़ा भी अंगारों की चपेट में आ गया। इलाके के अन्य घरों की तरह यह घर भी आग के दरिया में समा गया। अटलांटिक महासागर तक पहुंचा लावास्पेन के ला पाल्मा द्वीप पर हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद निकल रहा लावा अटलांटिक महासागर तक पहुंच गया है। इस घटना के बाद से जहरीली गैसों के निकलने की भी आशंका है जिससे स्थानीय निवासियों को घरों के अंदर ही रहने को मजबूर होना पड़ा। ज्वालामुखी फटने के बाद 19 सितंबर को लावा निकलना शुरू हुआ था और अधिकारियों ने स्थिति सामान्य होने के लिए एक सप्ताह तक इंतजार किया लेकिन अब क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है। इससे लगभग 656 इमारतें नष्ट हो गई है। जहरीली गैसों की चेतावनीविशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि समुद्र में लावा के आने से छोटे विस्फोट होने की आशंका है और जहरीली गैसें निकलती हैं जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अधिकारियों ने 3.5 किलोमीटर (2.1 मील) की सुरक्षा परिधि स्थापित की और क्षेत्र के निवासियों को जहरीली गैसों के प्रभाव में आने से बचने के लिए खिड़कियों को बंद करके घरों के अंदर रहने के लिए कहा। कैनरी द्वीप के क्षेत्रीय अध्यक्ष एंजेल विक्टर टोरेस ने ‘कोप रेडियो’ से कहा कि उनकी सरकार उन लोगों को मकान देने का काम कर रही है, जिन्होंने अपने मकानों को खो दिया है। अधिकारियों की योजना वर्तमान में खाली पड़े 100 से अधिक मकानों को खरीदने की है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3m8ypwJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...