Thursday 30 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

लिस्बन अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद कई लोग अपना घर और जमीन छोड़ने के लिए मजबूर हुए। अफगान राष्ट्रीय महिला युवा फुटबॉल टीम की खिलाड़ी भी उनमें से एक हैं। 15 साल की फुटबॉल खिलाड़ी सारा कहती हैं कि अपने घर अफगानिस्तान को छोड़ना दर्दनाक था। लेकिन अब वह पुर्तगाल में हैं और सुरक्षित हैं। भविष्य में वह प्रफेश्नल फुटबॉल प्लेयर बनना चाहती हैं। उनका सपना अपने पसंदीदा खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से मिलने का है। घर लौटूंगी लेकिन आजादी मिली तोपुर्तगाल ने इन खिलाड़ियों को शरण दी है। अपनी मां और साथी खिलाड़ियों के साथ लिस्बन में घूमते हुए सारा कहती हैं कि अब वह आजाद हैं। उन्होंने कहा, 'मैं रोनाल्डो की तरह फुलबॉल प्लेयर और पुर्तगाल की एक बड़ी महिला व्यवसायी बनना चाहती हूं।' सारा को उम्मीद है कि वह एक दिन घर वापस लौट पाएंगी लेकिन इसके लिए 'आजादी' उनकी शर्त है। सारा की मां ने रॉयटर्स ने उनका सरनेम इस्तेमाल न करने की विनती की। तालिबान ने लगाई खेल पर रोकसारा की मां ने तालिबान का पिछला शासन देखा है। उनकी मां को इस बात की कम उम्मीदें हैं कि अब वे कभी अफगानिस्तान लौट पाएंगी। सत्ता पर कब्जा करने से पहले तालिबान ने महिलाओं को उनके अधिकार देने का वादा किया था। लेकिन गुरुवार को खबर आई कि तालिबान ने काबुल यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है और महिला छात्रों व टीचरों को घर वापस भेज दिया। काबुल पर कब्जे के बाद एक वरिष्ठ तालिबानी नेता ने कहा था कि महिलाओं को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि यह 'गैर-जरूरी' है और इससे उनके शरीर का 'प्रदर्शन' होता है। खेलना जारी रहे इसलिए छोड़ा देशअफगानिस्तान की महिला सीनियर नेशनल टीम की कैप्टन Farkhunda Muhtaj ने कहा कि हम निकासी अभियान में इसलिए शामिल हुए ताकि महिलाएं अपनी पसंद के खेल को खेलना जारी रख सकें। तालिबान के पिछले शासन के दौरान महिलाओं की शिक्षा पर रोक लगा दी गई थी। उनके लिए एक ड्रेसकोड को अनिवार्य कर दिया गया था और पुरुष साथी के बिना घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/39TtB8D
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...