Thursday 30 September 2021

https://ift.tt/36CAGd7

अबू धाबीकोरोना के मामले कम होने के बाद भारत और यूएई के बीच हवाई सेवा एक बार फिर शुरू हो चुकी है। इसी के साथ दोनों देशों के बीच हवाई मार्ग एक बार फिर सबसे व्यस्त एयर रूट्स में से एक बन गया है। उड़ान की भारी मांग का असर फ्लाइट टिकट की कीमतों पर पड़ रहा है। अगले हफ्ते दुबई में 'एक्सपो 2020 दुबई' का उद्घाटन होगा जिसकी वजह से बड़ी संख्या में भारतीय विजिटर्स यूएई पहुंच रहे हैं। फ्लाइट बैन से पैदा हुआ बैकलॉगट्रैवल एजेंसी Al Badie के प्रवक्ता ने कहा कि कमर्शियल उड़ानों पर पांच महीने के बैन ने 'बैकलॉग' को जन्म दिया। भारत में फंसे हुए कई यूएई निवासी जल्द से जल्द वापस आना चाहते हैं। वहीं कई भारतीय नागरिक यूएई से भारत अपने घर या छुट्टियां मनाने के लिए उड़ान भर रहे हैं। साफ है कि फ्लाइट बैन हटने से दोनों तरफ के यात्रियों में हड़बड़ी है। सभी यह सोच रहे हैं कि वे जल्द से जल्द अपने सफर को पूरा कर लें इससे पहले कि उड़ानों पर दोबाना बैन लगने जैसी स्थिति पैदा हो जाए। जुलाई से करीब दोगुने हुए दामनई दिल्ली से दुबई की उड़ान का किराया Dh2,000 से Dh3,000 है। कुछ हफ्ते पहले यह एक सीट के लिए Dh1500 था। मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरना थोड़ा सस्ता है। एक टिकट की कीमत यहां Dh1700 है। वहीं कोच्चि-दुबई रूट पर एक टिकट के लिए Dh1500 खर्च करने पड़ेंगे। जुलाई में ये कीमतें Dh1,000 से कम थीं। करीब 18 महीनों के बाद यूएई को अब मास्क से राहत मिली है। हालांकि सिर्फ कुछ जगहों पर ही मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। लेकिन यह संकेत है कि देश अब पुराने दिनों की ओर वापसी कर रहा है। कोरोना से लड़ाई जीत रहा यूएईसंयुक्त अरब अमीरात कोरोना वायरस को सफलतापूर्वक मात दे रहा है। इस लड़ाई में सबसे बड़ी बाधाएं बन रही हैं अफवाहें और फेक न्यूज। एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि देश में कोविड-19 स्थिति को लेकर गलत सूचनाएं और अफवाहें फैलने से अलग-अलग क्षेत्रों को महामारी के असर से उबरने में बाधा आ सकती है। नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी मंगलवार को लोगों से सोशल मीडिया पर फैलने वाली खबरों की सटीकता की पुष्टि करने की अपील की।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3A08FHz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...