Friday, 1 October 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन हिटलर की सेना ने दिसंबर 1944 में बेल्जियम और लक्जमबर्ग में अपना आखिरी हमला बोला था। इसके बाद अमेरिकी बॉम्बर पायलटों को जर्मनी के आसमान में एक भयानक नजारा दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट्स ने इस दृश्य को 'Nazi Super Weapon' कहा। अमेरिकी वायुसेना के पायलटों ने बताया कि जर्मनी के ऊपर आसमान में उन्होंने सिल्वर रंग की एक गोल आकृति को देखा था। यह आकृति एक या कई हिस्सों से मिलकर बनी हुई थी और धुंधली नजर आती थी। रडार ऑपरेटर ने कहा- फू फाइटर्सइन रहस्यमयी आकृतियों को 'Foo Fighters' कहा गया। पहली बार यह नाम Donald J. Meiers ने दिया था। डोनाल्ड 415th Night Fighter Squadron में एक रडार ऑपरेटर थे। 415th की आधिकारिक वॉर डायरी के एक भाग में इसका खुलासा किया गया है कि पायलटों को ऐसा क्यों लगता है कि 'Foo Fighters' का नियंत्रण किसी इंटेलिजेंस के हाथ में था। युद्ध की डायरी से खुला राजडायरी में लिखा है, 'जर्मनी के Rastatt क्षेत्र में लाल और हरे रंग की छह रौशनियों को देखा गया जिनका आकार T जैसा था। इन आकृतियों ने विमानों का पीछा किया और 1000 फीट तक पास आ गईं। रौशनी ने कई मील तक पीछा किया और फिर गायब हो गई।' दूसरी जगह लिखा है, 'बीती रात हवा में और ज्यादा फू फाइटर्स मौजूद रहे। संचालन रिपोर्ट कहती है कि Hagenau के आसपास के क्षेत्र में दो रौशनियां देखी गईं जो जमीन से हमारे विमानों की ओर आ रही थीं।' जर्मनी के पास थे एक से एक हथियारनाजियों ने युद्ध में क्रूज मिसाइल V1 और बैलिस्टिक मिसाइल V2 का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा हिटलर की सेना में ऑपरेशनल जेल और रॉकेट से लैस फाइटर्स भी शामिल थे। इसलिए अमेरिका और सहयोगी देशों के कमांडर यह मानते हैं कि जर्मनी के अंदर वैज्ञानिक नए तरह के कुछ अजीबोगरीब हथियार विकसित कर सकते थे। कुछ अमेरिकी बॉम्बर्स के अनुसार जर्मनी पर हमले के दौरान 'फू फाइटर्स' ने उनके विमानों को नुकसान पहुंचाया था। एलियंस से हो सकता था संबंध!हालांकि युद्ध के बाद पता चला कि जर्मन और जापान पायलट भी इस रहस्यमयी घटना से परेशान थे। Pacific theatre में 'फू फाइटर्स' कथित तौर पर 'एक बड़ा आग का गोला' था। जनवरी 1945 के बाद फू फाइटर्स के देखे जाने की खबरें फीकी पड़ गईं। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर 'UFO' शब्द 1943-45 के दौरान लोकप्रिय होता तो इस घटना को एलियंस से जोड़ दिया जाता।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Y98f4o
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...