Friday, 1 October 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबादपाकिस्तान की कंगाली अब खुलकर सामने आ रही है। सरकार अब पैसे जुटाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने देश के पहले भांग के खेत का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय और खासकर पाकिस्तान काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (PCSIR) को सम्मानित किया। करोड़ों डॉलर कमाने का सपनाभांग एक मादक पदार्थ होता है लेकिन दुनिया में कई जगह इसका इस्तेमाल मेडिकल रूप में भी किया जाता है। पाकिस्तान सरकार भांग की खेती को बढ़ावा देना चाहती है ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे बेचकर मोटी कमाई की जा सके। ट्विटर पर फवाद चौधरी ने कहा कि इस परियोजना को आगे बढ़ते देखना बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान करोड़ों डॉलर के भांग उद्योग में अहम भागीदार बनने जा रहा है। हर पाकिस्तान के ऊपर लाखों का कर्जअगस्त में खबर आई कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 2.75 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया। भारतीय रुपए में कर्ज की यह राशि 20 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा बैठती है। पहले से ही हर पाकिस्तानी नागरिक के ऊपर 1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज चढ़ा हुआ है। ऐसे में नए-नए कर्ज लेकर इमरान खान देश का बेड़ा गर्क करने की राह पर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इमरान खान के आने से बुरे हुए हालातपाकिस्‍तान यह कर्ज ऐसे समय पर ले रहा है जब पिछले साल पाकिस्तान की संसद में इमरान खान सरकार ने कबूल किया है कि अब हर पाकिस्तानी के ऊपर अब 1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज है। कर्ज का यह बोझ पाकिस्तानियों के ऊपर पिछले दो साल में बढ़ा है। यानी जब इमरान ने पाकिस्तान की सत्ता संभाली थी तब देश के हर नागरिक के ऊपर 120099 रुपये का कर्ज था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3D7QO3L
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...