
लंदन ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने डायनासोर की एक नई प्रजाति की खोज की है जिसके शरीर पर बेहद अजीबोगरीब कांटे मौजूद थे। जीवाश्म खोजकर्ताओं ने डायनासोर के सबसे पुरानी और बेहद 'अलग' समूह के अवशेषों की खोज की है। इस समूह को 'Ankylosaur' के नाम से जाना जाता था और यह मोरक्को की साइट पर की गई अपनी तरह की पहली खोज है। यह Spicomellus Afer प्रजाति से संबंधित है जिसे अपने असामान्य Bone Armour (अस्थि कवच) के लिए जाना जाता था। 16 करोड़ 80 लाख साल पुराने जीवाश्मNature Ecology and Evolution में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि 160 मिलियन साल पहले इस डायनासोर में खास तरह की नुकीली हड्डियां पाई जाती थीं। इस तरह की हड्डियां अब तक किसी भी हड्डी वाली प्रजाति में नहीं देखी गई हैं। लंदन के National History Museum के रिसर्चर्स ने अवशेषों के छोटे हिस्सों को जोड़कर जीवाश्मों का अध्ययन किया। जांच में पता चला कि ये जीवाश्म करीब 168 मिलियन साल पुराने हैं। पसलियों से जुड़ी थीं कांटेदार हड्डियांद गार्जियन से बात करते हुए जीवाश्म विज्ञानी Dr Susannah Maidment ने कहा कि यह बेहद, बेहद अजीब था। उन्होंने कहा कि आमतौर पर जब हम डायनासोर में अस्थि कवच को देखते हैं तो वह उनके खाल से जुड़ा होता है न कि उनके ढांचे से। लेकिन इस मामले में यह कवच न सिर्फ ढांचे बल्कि यह पसलियों से भी जुड़ा हुआ है। वैज्ञानिकों ने दावा किया कि कवच के जीवाश्म उत्तरी महाद्वीपों पर व्यापक रूप से खोजे गए हैं। कैसे हुआ डायनासोर का अंत?कभी धरती पर राज करने वाले विशालकाय डायनासोर कैसे खत्म हो गए, इसका जवाब अभी तक कोई ठीक-ठीक नहीं दे सका है। एक शोध में कहा गया था कि 6.6 करोड़ साल पहले उत्तरी अमेरिका में धरती से एक विशाल ऐस्टरॉइड टकराया था जिससे समुद्र के अंदर एक मील या करीब 1600 मीटर तक ऊंची सुनामी उठी थी। इस सुनामी की चपेट में आकर डायनासोर इस धरती से सदा के लिए खत्म हो गए।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3AUAi6l
via IFTTT
No comments:
Post a Comment