
अबू धाबीइस बार संयुक्त अरब अमीरात में नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली शानदार आतिशबाजी दुनिया को चकाचौंध कर देगी। रास अल खैमा आतिशबाजी में इस बार दो गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। रास अल खैमा में नए साल के जश्न का आयोजन करने वाली समिति हर साल की तरह एक और विश्वस्तरीय आतिशबाजी प्रदर्शन की योजना बना रही है। इसमें 2022 का स्वागत करने के लिए ड्रोन्स, लाइट्स, कलर्स जैसी चीजें शामिल होंगी। अल मार्जन द्वीप और अल हमरा गांव के बीच तट के साथ 4.7 किमी का क्षेत्र 12 मिनट के लिए जनता के लिए खुला रहेगा। रास अल खैमा परिवारों के लिए कई तरह के इवेंट्स का भी आयोजन करेगा जिसमें नए साल की उल्टी गिनती आम लोगों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। इसमें बच्चों के खेलने के लिए झूलों से लेकर परिवारों के एकत्र होने की इंतजाम किया जाएगा। जल्द ही इसके बारे में अधिक विवरण का खुलासा किया जाएगा। सुरक्षा प्रोटोकॉल का करना होगा पालननए साल के जश्न में आयोजकों का ध्यान लोगों की सुरक्षा पर भी होगा। आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इस साल की शुरुआत में रास अल खैमा ने 10 मिनट की शानदार आतिशबाजी के साथ 2021 का स्वागत किया था। जिसमें यूएई के आशा, शांति और उपलब्धियों के संदेश को रेखांकित किया गया था। यूएई में पटरी पर लौट रही जिंदगीसफल टीकाकरण अभियान के साथ यूएई लगभग कोरोना को मात दे चुका है। यूएई न सिर्फ घरेलू सुविधाएं दोबारा शुरू कर रहा है बल्कि आईपीएल और टी20 क्रिकेट विश्वकप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी आयोजित कर रहा है। भारत और यूएई के बीच हवाई सेवा भी एक बार फिर बहाल हो चुकी है। इससे भारतीय कामगार और छात्र अपने काम पर वापस लौट रहे हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3pPDGNb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment