अंकारा पुरातत्वविद तुर्की के पश्चिमी शहर इज़मिर की सीमाओं के भीतर स्थित प्राचीन शहर स्मिर्ना में एक ऐतिहासिक थिएटर की खुदाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक सामुदायिक शौचालय की खोज की। अनुमान है कि इसका इस्तेमाल कलाकार अपने शो से पहले या बाद में करते थे। 'डेली सबा' से बात करते हुए इज़मिर के कैटिप सेलेबी विश्वविद्यालय के एक पुरातत्वविद् और उत्खनन दल के प्रमुख एकिन एर्सॉय ने बताया कि शौचालय को दूसरी शताब्दी में थिएटर के नवीनीकरण के दौरान बनाया गया था। जिसके बाद यह करीब 300 सालों तक इस्तेमाल किया गया। इज़मिर मेट्रोपॉलिटन नगर पालिका ने एक बयान में कहा कि 2400 साल पुरानी साइट पर बीते पांच सालों से खुदाई चल रही है। हालिया खोज प्राचीन काल के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन पर रोशनी डालती है। एर्सॉय ने बयान में बताया कि शौचालय में यू-प्लान बैठने की व्यवस्था थी, जो ज्यादातर पश्चिम एशिया के अनातोलिया क्षेत्र में देखी जाती है। टीम ने पाया कि एक समय में करीब 12 से 13 लोग एक साथ शौचालय का इस्तेमाल कर सकते थे। सिर्फ कलाकार ही करते थे इस्तेमालएर्सॉय ने कहा कि बड़ी संख्या में शौचालय के इस्तेमाल से समाजीकरण बढ़ा था। अनुमान है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ स्टेज बिल्डिंग में काम करने वाले और थिएटर में परफॉर्म करने वाले कलाकारों ने ही किया था। क्योंकि स्टेज बिल्डिंग दर्शकों के लिए बंद है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक बंद क्षेत्र है इसलिए इसे 'आर्टिस्ट टॉयलेट' भी कहा जा सकता है। भूमध्यसागरीय क्षेत्र के सिनेमाघरों में यह पहला टॉयलेट है। थिएटर की क्षमता 20 दर्शकों कीशौचालय स्मिर्ना एंटीक थिएटर में स्थित हैं। इसकी क्षमता 20 हजार दर्शकों की थी। इज़मिर नगरपालिका के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हाल ही में खोजे गए शौचालय लगभग 40 सेंटीमीटर ऊंचे हैं। इनमें ऐसी व्यवस्था है कि लोग 60 से 70 सेंटीमीटर की दूरी पर बराबरी में बैठ सकते हैं। पुरातत्वविदों ने पाया कि ज्यादातर बैठने वाली सीटें लकड़ी की थीं और टॉयलेट का छेद ताले के छेद जैसा था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3HfrdJ0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment