अंकारा तुर्की के पूर्वी प्रांत इग्दिर में खुदाई के दौरान श्रमिकों को अज्ञात प्रजाति के पशु का कंकाल मिला है। यह कंकाल एक पुराने कताई कारखाने के यार्ड में खुदाई करने के दौरान मिली। इस जगह के ऊपर वर्तमान में एक बागीचा है। बताया जा रहा है कि यह कंकाल लगभग एक मीटर (3.3 फीट) लंबा है। इसके दांत किसी शिकारी जानवर के जैसे दिख रहे हैं। जानवर की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स इसे डायनासोर से जुड़ा होने का दावा कर रहे हैं। कंकाल के हालात काफी अच्छे डेली साबाह की रिपोर्ट के अनुसार, श्रमिकों ने देखा कि कंकाल से जुड़े कुछ टिशू अब भी खराब नहीं हुए हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी खोज की सूचना इग्दिर विश्वविद्यालय के बायोडायवर्सिटी अप्लीकेशन और रिसर्च सेंटर को दी। जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी के लोग वहां पहुंचे और जानवर के शरीर को अपने कब्जे में कर लिया। वे इस जीव के कंकाल को उठाकर यूनिवर्सिटी लेकर चले गए। उन्होंने इस के कंकाल की प्रजातियों का निर्धारण करने के लिए रिसर्च भी शुरू कर दिया है। जीव की प्रजाति का पता लगा रहे वैज्ञानिक इग्दिर विश्वविद्यालय के लेक्चरर बेलकिस मूसा यिगित ने अनादोलु एजेंसी से कहा कि वे एक्जामिनेशन के बाद जानवर की प्रजातियों का पता लगाने की कोशिश करेंगे। तब तक हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कंकाल एक संग्रहालय में संरक्षित रहे। इस खुदाई के ऑपरेटिंग ऑफिसर युसूफ कोतेय ने कहा कि श्रमिकों को जानवरों का कंकाल तब मिला जब वे एक ऐसे इलाके में काम कर रहे थे जिसका उपयोग पिछले 30-40 वर्षों से नहीं किया गया है। अजीब जीव को देख श्रमिकों ने अधिकारियों को बुलाया उन्होंने बताया कि इस कंकाल के आकार ने श्रमिकों को आकर्षित किया। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति की सूचना दी। जिसके बाद से अधिकारियों ने विश्वविद्यालय से संपर्क किया। उन्होंने यह भी बताया कि हमने देखा कि इसकी रीढ़ की हड्डी से जुड़ा पिछला अंग काफी लंबा है। हमने अधिकारियों को बताया कि यह एक दिलचस्प प्रजाति हो सकती है क्योंकि इसके पैरों में खुर नहीं बल्कि पंजे हैं और इसके तेज दांत भी हैं। सोशल मीडिया पर डायनासोर बता रहे लोग तुर्की की सोशल मीडिया पर कंकाल को देखकर लोग इसको डायनासोर से संबंधित बता रहे हैं। उनका दावा है कि यह जीव डायनासोर का नजदीकी रिश्तेदार हो सकता है। हालांकि, तुर्की के वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने अभी तक इस दावे पर कोई बयान नहीं दिया है। तस्वीर में इस जानवर की खोपड़ी और पंजे किसी डायनासोर की तरह नजर आ रहे हैं। हालांकि, कंकाल को डायनासोर के समय का नहीं बताया जा रहा है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3F9SHhh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment