Saturday 13 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

तेहरान ईरान ने फारस की खाड़ी में तैनात अमेरिकी युद्धपोत के ऊपर से अपना हेलिकॉप्टर उड़ाया है। ईरानी नौसेना ने इस घटना का बाकायदा वीडियो भी जारी किया है। इसमें एक हेलिकॉप्टर अमेरिकी नौसेना के वॉस्प क्लास एम्फिबियस असाल्ट शिप यूएसएस एसेक्स के ऊपर उड़ान भरता नजर आ रहा है। यह युद्धपोत इन दिनों ईरान के नजदीक फारस की खाड़ी में गश्त लगा रहा है। माना जा रहा है कि ईरान ने इस वीडियो को जारी कर समुद्र में अमेरिकी सैन्य ताकत को खुली चेतावनी दी है। ईरान ने वीडियो जारी कर दिखाई ताकत 42 सेकेंड के वीडियो में एक ईरानी हेलिकॉप्टर अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस एसेक्स के बिलकुल करीब से उड़ता दिखाई दे रहा है। इस दौरान हेलिकॉप्टर के कॉकपिट में बैठे लोगों ने अमेरिकी युद्धपोत का वीडियो भी बनाया। फुटेज में यूएसएस एसेक्स के रडार को भी सक्रिय रूप से दिखाया गया है। युद्धपोत के ऊपर अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज, हेलिकॉप्टर भी खुले में रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद अमेरिका का कोई एक्शन न लेना गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। कितना ताकतवर है अमेरिका का यूएसएस एसेक्स अमेरिकी नौसेना का यूएसएस एसेक्स एक लैंडिंग हेलीकॉप्टर डॉक (LHD-2) है। इस युद्धपोत पर 6 एफ-35 लड़ाकू विमान, 4 एएच 1जेड वाइपर अटैक हेलिकॉप्टर, 12 एमवी 12बी असाल्ट सपोर्ट मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 4 सीएच-53ई सुपर स्टेलन हैवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर समेत कई दूसरे वर्टिकल टेकऑफ करने वाले विमान तैनात हैं। इसके अलावा इस युद्धपोत में 2 आरआईएम-116 रोलिंग एयरफ्रेम मिसाइल लॉन्चर, 2 आरआईएम-7 सी स्पैरो मिसाइल लॉन्चर, फालानक्स सीआईडब्ल्यूएस क्लोज इनकाउंटर वेपन सिस्टम जैसे कई घातक हथियार लगे हुए हैं। ईरान बोला- फारस की खाड़ी पर हमारा नियंत्रण इस साल की शुरुआत में, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल अलीरेज तांगसिरी ने कहा था कि इस्लामिक गणराज्य का फारस की खाड़ी पर पूर्ण नियंत्रण है और वह पूरे इलाके पर हावी है। इस साल की शुरुआत में ईरानी पोत और अमेरिकी नौसेना के बीच फायरिंग की भी खबरें आई थी। ईरान ने अमेरिका पर लगाया था तेल चोरी का आरोप ईरान ने कुछ दिनों पहले ही अमेरिका पर ओमान सागर में अपने तेल टैंकर को चुराने के प्रयास करने का आरोप लगाया था। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि ईस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने अमेरिकी सेना के इस प्रयास को विफल कर दिया है। इस टैंकर पर हजारों लीटर कच्चा तेल लदा हुआ था। बाद में ईरानी सेना इस जहाज को अपने देश की प्रादेशिक सीमा में लेकर पहुंची। ईरान ने यह नहीं बताया था कि यह घटना कब की है। तेल को दूसरे शिप में भेजने का लगाया आरोप ईरानी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईआरजीसी की नौसेना ने ओमान सागर में एक टैंकर से अपने देश का तेल चुराने के अमेरिकी प्रयास को सफलतापूर्वक रोक दिया था। इसमें यह भी बताया गया था कि अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने तेल टैंकर को जब्त कर लिया था। वह जबरदस्ती उस टेंकर पर लदे तेल को दूसरे पोत पर पंप करने का दबाव बना रहा था।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3HlFnbB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...