Tuesday 30 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में बिना सिर ढंके ही फोटो खिंचवाने वाली पाकिस्‍तानी मॉडल सौलेहा इम्तियाज ने माफी मांग ली है। सौलेहा ने कहा कि वह किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाह रही थीं लेकिन अगर इसने किसी को आहत किया है तो मैं उससे माफी मांगती हूं। मैं सिख संस्‍कृति और धर्म का बहुत सम्‍मान करती हूं और पूरे सिख समुदाय से माफी मांगती हूं। सौलेहा ने भले ही माफी मांग लिया हो लेकिन इससे भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही देशों में तनाव काफी बढ़ गया। आइए जानते हैं कौन हैं पाकिस्‍तानी मॉडल सौलेहा इम्तियाज.... सौलेहा पाकिस्‍तान में मॉडल, ब्‍लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वह इंस्‍टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और विभिन्‍न ब्रांडों के लिए मॉडलिंग करती हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 29 हजार से ज्‍यादा फॉलोवर हैं। गुरुद्वारे में बिना सिर ढंके ही तस्‍वीरें खिंचवाने पर सौलेहा ने कहा कि ये तस्‍वीरें केवल यादगार के तौर पर थीं क्‍योंकि मैं वहां गई थी। इससे ज्‍यादा कुछ नहीं। हालांकि मैं भविष्‍य में चीजों को लेकर और ज्‍यादा स्‍पष्‍ट रहूंगी और इस तरह की चीजों से बचूंगी। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए आलोचना इससे पहले पाकिस्तान पुलिस ने सोमवार को करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में कपड़ों के एक ब्रांड के लिए पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा के बिना सिर ढंके फोटोशूट कराने की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने यह जांच तब शुरू की जब एक भारतीय सिख पत्रकार ने तस्वीरों की समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए आलोचना की। भारतीय सिख स्वतंत्र पत्रकार रविंदर सिंह ने ट्वीट करके उल्लेख किया कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं और उन्होंने समुदाय के प्रति अनादर को रेखांकित किया। सिंह ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी टैग किया था। उन्होंने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान में करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के परिसर में महिलाओं के कपड़ों के लिए बिना सिर ढंके मॉडलिंग करके लाहौर की एक महिला ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।' गुरुद्वारे में अपना सिर ढकना अनिवार्य है और इसे इस पवित्र स्थान के प्रति सम्मान दिखाने का एक तरीका माना जाता है। पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए डिजिटल मीडिया देखने वाले अजहर मशवानी ने सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मामला 'कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।' मॉडल के खिलाफ जांच जारी इसके कुछ ही समय बाद पाकिस्‍तान के पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि वे इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसने ट्वीट किया, 'संबंधित ब्रांड के प्रबंधन और मॉडल के खिलाफ जांच की जा रही है। सभी धर्मों के उपासना स्थल समान रूप से सम्मानित हैं।' समाचारपत्र 'डॉन' की एक खबर के मुताबिक, मॉडल की तस्वीरें ‘मन्नत क्लोदिंग’ नाम के एक परिधान ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गईं, लेकिन आलोचना के बाद इसे हटा दिया गया। पाक मंत्री बोले- सिख समुदाय से मांगे माफी खबर में मशवानी के हवाले से कहा गया है कि पुलिस फोटो खींचने में ब्रांड और मॉडल की भूमिका की पहले जांच करेगी और बाद में मामला दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, 'पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मॉडल ने खुद फोटोशूट कराया या फिर ब्रांड ने यह कराया।' सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, 'डिजाइनर और मॉडल को तस्वीरों के लिए सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।' उन्होंने ट्वीट किया, 'करतारपुर साहिब एक धार्मिक प्रतीक है..।' कंपनी ने इंस्टाग्राम पर मांगी माफी पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया जताते हुए 'मन्नत क्लोदिंग' ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में माफी मांगी और इस बात से इनकार किया कि उनके अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरें उनके द्वारा किए गए किसी भी फोटोशूट का हिस्सा थीं। पोस्ट में कहा गया, 'ये तस्वीरें हमें एक थर्ड पार्टी (ब्लॉगर) ने मुहैया कराई थीं, जिसमें हमारा परिधान पहना गया था।' उसने कहा, 'हालांकि, हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं कि हमें इस सामग्री को पोस्ट नहीं करना चाहिए था और हम हर उस व्यक्ति से माफी मांगते हैं जो इससे आहत हुआ है।' भारत में भी शुरू हुआ विरोध भारत में भी इसे लेकर विरोध देखने को मिला। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर फोटोशूट पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने लिखा था कि लोग असभ्य कपड़े पहनकर गुरुद्वारा जाते हैं, टिकटॉक वीडियो बनाते हैं और गुरुद्वारा परिसर को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3I6tkix
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...