Tuesday 30 November 2021

https://ift.tt/36CAGd7

केपटाउन दक्षिण अफ्रीका में पशुओं के लिए आरक्षित क्षेत्र में ट्रेनिंग लेने गए छात्रों के एक दल को 13 फुट लंबे हाथी के खौफनाक हमले का सामना करना पड़ा। हथिनी के लिए मतवाले 6 टन वजनी हाथी ने पर्यटकों की जीप को पलट दिया। इससे उसमें मौजूद छात्र और अन्‍य लोग दहशत में आ गए और वे चीखने लगे। जान बचाने के लिए छात्रों को अपनी जीप छोड़कर भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार को देश के क्रूगर नैशनल पार्क में घटी। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनी गाइड को सेलाती गेम रिजर्व से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हथिनी के साथ सेक्‍स के लिए मतवाले हुए हाथी से उनका आमना-सामना हो गया। इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि ये छात्र एक खुली छत वाली जीप में थे और संकरी सड़क से गुजर रहे थे। इन लोगों को देखकर हाथी ने चिंघाड़ना शुरू कर दिया और गाड़ी को अपनी सूंड से ढकेलना शुरू कर दिया। इसके बाद हाथी ने जीप को पलट दिया। इसके बाद उस पर सवार 3 छात्राओं को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस घटना से छात्राएं बहुत घबरा गईं। उन्‍हें एक सुरक्षित स्‍थान पर ले जाया गया और उन्‍हें इस खौफनाक घटना से उबरने के लिए काउंसलिंग की गई। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सफारी के अधिकारियों ने जीप को वहीं छोड़ दिया और जब हाथी चला गया तब वे उसे वहां से निकालने गए। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपनी झुंड में यौन संबंध बनाने वाला नर है और जब जीप झुंड के पास पहुंच गई तो वह भड़क उठा। विशेषज्ञों के मुताबिक जब हाथी यौन संबंध बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं तब वे यौन आक्रामकता के स्‍तर पर पहुंच जाते हैं जिसमें उनके हार्मोन का स्‍तर शरीर में 60 गुना तक बढ़ जाता है। इसी वजह से हाथी बहुत आक्रामक हो जाते हैं और कई बार भीषण हिंसा भी करने लगते हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3xE1DZy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...