
मिंस्क बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने धमकी दी है कि अगर नाटो ने पोलैंड में परमाणु बम तैनात किया तो उनका देश रूस को परमाणु बम तैनात करने का प्रस्ताव देगा। उन्होंने कहा कि अगर नाटो ऐसा करता है तो मैं पुतिन को प्रस्ताव दूंगा कि वह एक फिर से परमाणु बम को बेलारूस में वापस से तैनात कर दें। उन्होंने कहा कि रूस और बेलारूस के बीच एक समझौता होगा जिसमें यह तय किया जाएगा कि किस तरह के सिस्टम को तैनात किया जाएगा। रूसी समाचार समूह स्पुतनिक के साथ बातचीत में लुकाशेंको ने कहा कि इस तरह के मामले में परमाणु हथियार सबसे ज्यादा प्रभावी रहेंगे। हम बेलारूस की जमीन पर परमाणु हथियार के लिए तैयार हैं।' इससे पहले नवंबर महीने में नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा था कि अगर जर्मनी परमाणु हथियार तैनात करने से मना करता है तो वह पूर्वी यूरोप के देशों में इसे तैनात करेगा। रूस और बेलारूस के संबंध काफी मजबूत इससे पहले बेलारूस ने पोलैंड के साथ जारी विवाद के बीच रूस से परमाणु बम की मांग की थी। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूसी मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि बेलारूस रूस की परमाणु हमला करने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को खरीदना चाहता है। लुकाशेंको ने यह भी ऐलान किया कि वह इन मिसाइल सिस्टम को अपने देश के दक्षिण और पश्चिम में तैनात करने की योजना बना रहे हैं। बेलारूस के दक्षिण में यूक्रेन और पश्चिम में पोलैंड है। इन दोनों देशों के साथ रूस और बेलारूस के संबंध बहुत खराब हैं। लुकाशेंको पर राष्ट्रपति चुनाव में धांधली कर जीतने का आरोप है। रूस और बेलारूस के संबंध काफी मजबूत हैं। अक्सर इनकी तुलना अमेरिका और ब्रिटेन के संबंधों से की जाती है। यूरोपीय यूनियन ने बेलारूस पर आरोप लगाया है कि वह पोलैंड में अवैध रूप से हजारों प्रवासियों को दाखिल कराने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद पोलैंड ने भी अपनी सीमा पर सेना की तैनाती को बढ़ा दिया है। यूरोपीय यूनियन, अमेरिका और ब्रिटेन ने खुलकर बेलारूस की आलोचना की है। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि इस विवाद में उनके देश की कोई भूमिका नहीं है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3FYgGjM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment