Wednesday, 1 December 2021

https://ift.tt/36CAGd7

तेलअवीव कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के खौफ में जी रही दुनिया के लिए अच्‍छी खबर है। इजरायल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दावा किया है कि जिन लोगों ने फाइजर कोविड वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज ली है या जिन्‍होंने पिछले 6 महीने में अपनी दूसरी डोज ली है, वे ओमीक्रोन के कहर से बहुत से ज्‍यादा सुरक्षित हैं। इजरायली स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री निटजान होरोवित्‍ज ने अपने दावे के समर्थन में हालांकि कोई डेटा नहीं दिया। निटजान ने कहा कि शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि आशावाद के लिए जगह बनी हुई है। कुछ घंटे बाद इजरायल के एक न्‍यूज चैनल ने दावा किया कि फाइजर की वैक्‍सीन ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण से बचाने में 90 फीसदी प्रभावी है। यह डेल्‍टा वेरिएंट से बचाव की तुलना में थोड़ा ही कम है। चैनल 12 ने दावा किया कि ओमीक्रोन वेरिएंट डेल्‍टा वेरिएंट से मात्र 1.3 गुना ही ज्‍यादा संक्रामक है। इजरायल ने रविवार को अपने देश के दरवाजे बंद कर दिए यह पहले के अनुमान की तुलना में बहुत कम है। यह खबर ऐसे समय पर सामने आई है जब ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले इजरायल में सामने आए हैं। इससे देश में इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 4 हो गई है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इजरायल ने आने वालों के लिए रविवार को अपने देश के दरवाजे बंद कर दिए थे। इजरायली मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में वैक्‍सीन के प्रभाव के बारे में और ज्‍यादा जानकारी मिलेगी। इस बीच फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा है कि फ्रांस में महामारी की स्थिति बिगड़ती जा रही है। उन्होंने मंगलवार को नेशनल असेंबली को बताया कि प्रति दिन संक्रमण की औसत संख्या जो 30,000 से अधिक है, यह राष्ट्रीय क्षेत्र में वायरस के प्रसार में वृद्धि को चिह्नित करता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 47,177 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे देश में कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 7,675,504 हो गई। वैश्विक कोविड आंकड़ा 262.73 मिलियन के पार उधर, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनावायरस आंकड़ा 262.73 मिलियन से ऊपर है, जबकि मौतें 5.21 मिलियन से अधिक हो गई हैं, और टीकाकरण 7.99 बिलियन से अधिक हो गया है। बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक आंकड़ा और मरने वालों की संख्या क्रमश: 262,735,124 और 5,214,928 है। जबकि लोगों को लगाए गए टीके की कुल संख्या 7,992,506,676 है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 48,554,890 और 780,140 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3D9GaZS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...