
दुबई संयुक्त राष्ट्र के पश्चिम एशिया मामलों के दूत टोर वेनेसलैंड ने आगाह किया है कि अगर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद के मुद्दों पर जल्द और निर्णायक फैसला नहीं लिया गया तो वहां 'फिर से हिंसा का दौर शुरू होने' की आशंका है। पिछले महीने ही ब्रिटेन ने फलिस्तीनी संगठन हमास को आतंकी करार दिया था। वेनेसलैंड ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा है कि यह जरूरी है कि पक्षकार 'जमीन पर स्थिति को संयमित करें', पूरे फिलिस्तीन में हिंसा कम करें, एकतरफा तरीके से इजरायली बस्तियों को बसाने से बचा जाए और इजरायल-फिलिस्तीन के बीच 11 दिनों के संघर्ष के बाद कायम संघर्ष विराम को मजबूत किया जाए। उन्होंने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी संस्थानों की स्थिरता को खतरा उत्पन्न करने वाले गंभीर वित्तीय और आर्थिक संकट से निपटने पर जोर दिया। हालांकि, वेनेसलैंड ने आगाह किया कि मौजूदा स्थिति से निपटने में संभव है कि तत्काल और पूर्ण आर्थिक पैकेज भी सहायक नहीं होगा। ब्रिटेन ने करार दिया था आतंकी संगठन इससे पहले पिछले महीने ब्रिटेन ने फिलिस्तीनी समूह हमास को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने हमास पर प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि हमास के पास खतरनाक और अडवांस हथियारों के साथ-साथ आतंकवादी प्रशिक्षण फैसिलिटी तक पहुंच सहित महत्वपूर्ण आतंकवादी क्षमता है। इसलिए हमास को पूरी तरह से प्रतिबंधित संगठन करार दिया गया है। इजरायल के अलावा अमेरिका और यूरोपीय संघ पहले ही हमास को आतंकवादी संगठन करार दे चुके हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3obBMVT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment