
लंदन ब्रिटेन में 35 साल की एक महिला से लंदन के एक पार्क में हुए बलात्कार का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। दबाव में आई लंदन पुलिस ने इस मामले में एक 13 साल के बच्चे को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल, इस आरोपी को घटनास्थल पर कुत्ते को घूमा रहे एक शख्स ने पकड़ लिया था। जबकि, दूसरा आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार होने में कामयाब रहा था। एक संदिग्ध को कुत्ता टहला रहे शख्स ने पकड़ा पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि लंदन के प्लमस्टेड में विन्न्स कॉमन में मंगलवार रात 11 बजे दो संदिग्धों ने उसके साथ बलात्कार किया था। मौके पर मौजूद एक डॉग वॉकर ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया था। उस आदमी के कुत्ते ने संदिग्ध पर हमला बोलकर उसकी उंगलियों को काट लिया था। इस मामले में भागे हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को कुत्ते ने काटा, अस्पताल में भर्ती माई लंदन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लड़के को बलात्कार के संदेह में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके हाथ में कुत्ते के काटने की चोट के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 21 दिसंबर को रात 11 बजे से कुछ समय पहले पुलिस को दो पुरुषों द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार की रिपोर्ट के लिए लेकडेल रोड, SE18 पर बुलाया गया था। दूसरे आरोपी को तलाश रही पुलिस उन्होंने आगे बताया कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो बताया गया कि लेकडेल रोड एसई18 के पास झाड़ियों में 35 वर्षीय महिला के साथ दो पुरुषों ने दुष्कर्म किया। एक आम आदमी जो घटनास्थल पर अपने कुत्ते को टहला रहा था। उसने एक संदिग्ध को पकड़ने में पुलिस की मदद की। पुलिस ने कहा कि हम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही भागे हुए आरोपी को भी पकड़ लेंगे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ekSZXi
via IFTTT
No comments:
Post a Comment