Thursday 23 December 2021

https://ift.tt/36CAGd7

सियोल दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 109 लोगों की मौत हुई है, जो कि नया दैनिक रिकॉर्ड है। देश के अस्पतालों में कई सप्ताह से मरीजों की संख्या में वृद्धि से बिस्तरों की समस्या पैदा हो गई है। कोरिया बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 109 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,015 हो गई। देश में संक्रमण के 6,919 नए मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामले कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के हैं। इस साल नवंबर की शुरुआत में दक्षिण कोरिया ने महामारी प्रतिबंधों में बड़ी छूट प्रदान की थी ताकि महामारी के पहले जैसी स्थिति बहाल हो सके। लेकिन अब संक्रमण के मामलों मे वृद्धि के बाद शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामाजिक दूरी के कड़े नियम और रेस्तरां तथा कैफे में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किए हैं। चीन में लौटा कोरोनादूसरी ओर चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद 1.3 करोड़ लोगों की आबादी वाले उत्तरी शहर शिआन में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी से कुछ हफ्ते पहले देश में संक्रमण के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। सरकारी मीडिया ने बताया कि शहर के अधिकारियों ने सभी निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया है। लोगों से कहा गया है कि जब तक कि उनका घर से बाहर निकलना बहुत जरूरी न हो और वे सड़कों पर न निकलें। सिर्फ एक व्यक्ति को घर से निकलने की छूटविशेष मामलों के अलावा शहर से आने-जाने वाले परिवहन के सभी साधनों को बंद कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को हर दो दिन में घरेलू जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। आदेश बुधवार की मध्यरात्रि से प्रभावी हुआ। इसे कब हटाया जाएगा, इस पर कुछ नहीं कहा गया है। शिआन शांक्सी प्रांत की राजधानी है। यहां गुरुवार को संक्रमण के स्थानीय प्रसार के 63 मामले सामने आए हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3EoFpg7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...