Friday 24 December 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्लामाबाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद के अपमान को 'अभिव्यक्ति की आजादी' नहीं माना जा सकता। गुरुवार को अपनी वार्षिक प्रेस कान्फ्रेंस में पुतिन ने कहा कि पैगंबर का अपमान 'धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं के खिलाफ है। अब पुतिन के इस बयान के समर्थन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उतर आए हैं। इमरान खान खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हमदर्द बताते हैं, हालांकि उइगरों पर होते अत्याचार पर उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता। इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं राष्ट्रपति पुतिन के उस बयान का स्वागत करता हूं जो मेरे संदेश की पुष्टि करता है कि हमारे पवित्र पैगंबर पीबीयूएच (PBUH) का अपमान करना 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' नहीं है। हम मुसलमानों और खासकर मुस्लिम नेताओं को इस संदेश को गैर-मुस्लिम देशों के नेताओं तक पहुंचाना चाहिए ताकि इस्लामोफोबिया से मुकाबला किया जा सके।' इमरान खान एक ऐसे मुल्क में बैठकर यह बयान दे रहे हैं जहां पैगंबर का अपमान तो दूर की बात ऐसी अफवाह भी किसी की जान ले सकती है। 'चार्ली हेब्दो' मैग्जीन का दिया उदाहरणपुतिन ने अपने बयान में वेबसाइटों पर नाजियों की तस्वीरें पोस्ट करने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के काम चरमपंथ को जन्म देते हैं। पुतिन ने उदाहरण के तौर पर पेरिस में चार्ली हेब्दो मैग्जीन के संपादकीय कार्यालय पर हुए हमले का हवाला दिया जिसने पैगंबर के कार्टून प्रकाशित किए थे। 'कलात्मक स्वतंत्रता' की तारीफ करते हुए पुतिन ने कहा कि इसकी कुछ सीमाएं हैं और इसे अन्य स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। ईशनिंदा कानून के दुरुपयोग वाला देश- पाकिस्तान पाकिस्तान में ईशनिंदा पर कड़ा कानून लागू है जिसके लिए दोषी को मौत की सजा दिए जाने का भी प्रावधान है। लेकिन पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामलों में 'फैसला' ज्यादातर कोर्ट के बाहर भीड़ ही कर देती है। हाल ही में हुई श्रीलंकाई नागरिक की हत्या समेत ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें सिर्फ ईशनिंदा के शक के चलते भीड़ ने संदिग्ध की पीट-पीटकर मार दिया। पाकिस्तान में चरमपंथी हिंदू और बौद्ध मंदिरों को भी निशाना बनाते रहते हैं लेकिन उन मामलों में ईशनिंदा कानून के तहत कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3FsPVUU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...