पेइचिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर प्रोपेगैंडा फैलाने में लगे चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन को बुधवार को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। सीजीटीएन ने भारत के स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान के वीडियो को चोरी करके उसे अपने फाइटर जेट J-10 की ताकत के रूप में दिखा दिया। बाद में जब लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी पोल खोल दी तो उसे अपना वीडियो ट्विटर पर डिलीट करना पड़ा। दरअसल, चीन के सरकारी टीवी ने अपने एयरफोर्स के पायलट और अपने फाइटर जेट की ताकत का प्रोपेगैंडा करने के लिए वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने लड़ाकू विमान को बम गिराते हुए दिखाया। यही नहीं विमान के भी कई फुटेज को भी दिखाए गए। इस फुटेज में जिस घातक बम को गिराते हुए दिखाया गया वह फुटेज दरअसल भारत के तेजस फाइटर जेट का था। चीन के तेजस के फुटेज चोरी को सोशल मीडिया पर लोगों ने पकड़ा तेजस से बम गिराने का यह परीक्षण वर्ष 2013 में हुआ था। इस दौरान तेजस ने लेजर गाइडेड बम गिराने और हवा से हवा में मिसाइलों को दागने का शानदार प्रदर्शन किया था। चीन के तेजस का फुटेज चोरी करके शेयर करने के बाद ट्विटर पर लोगों ने उसकी चोरी पकड़ ली। इसके बाद उन्होंने सीजीटीएन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सीजीटीएन ने चोरी पकड़े जाने के बाद अपने वीडियो को ट्विटर से डिलीट कर दिया। देखें चीन का वीडियो हालांकि अभी चीन का यह वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है। इसमें मौजूद क्लिप को लोग तेजस के वीडियो क्लिप से जोड़कर चीन की चोरी को दुनिया के सामने ला रहे हैं। इस घटना के बाद अब सीजीटीएन को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से चीन दुनिया से हथियारों के डिजाइन की चोरी करके हथियार बना रहा है, उसी तरह से अब फुटेज की भी चोरी करने लगा है। देखें तेजस और चीनी वीडियो की तुलना उधर, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की स्थापना के आज 100 साल पूरे हो गए हैं। 1 जुलाई 1921 को चीनी तानाशाह माओत्से तुंग ने शंघाई में अपने कुछ कम्युनिस्ट दोस्तों के साथ मिलकर इस पार्टी की स्थापना की थी। इस अवसर पर चीन की राजधानी पेइचिंग के थियानमेन चौक पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर चीनी वायु सेना के 15 स्टील्थ जे-20 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर हवाई करतब दिखाए। यह चीन का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है। चीन ने हाल में ही इस लड़ाकू विमान के मॉस प्रॉडक्शन को शुरू किया है। जे-20 लड़ाकू विमानों ने विक्ट्री शेप में उड़ान भरी। चीन ने किसी भी एयर शो में एकसाथ इतनी बड़ी संख्या में जे-20 लड़ाकू विमानों को शामिल नहीं किया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3dwL3SA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment