
वॉशिंगटन अंतरिक्ष में वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए बनाया गया अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) गुरुवार को रूस की लापरवाही के कुछ समय के लिए आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था। जिसके बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों ने बड़ी मुश्किल से पर दोबारा नियंत्रण स्थापित किया। यह घटना तब हुई जब गुरुवार को रूस की नउका लैब मॉड्यूल आईएसएस से कनेक्ट हो रहा था। इस दौरान मॉड्यूल के जेट थ्रस्टर्स को अनजाने में कुछ घंटों तक ऑन रखा गया। जिससे पूरा अंतरिक्ष स्टेशन ही अपने पथ से भटक गया। दुर्घटना के समय मौजूद थे 7 अंतरिक्षयात्री नासा और रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए ने बताया है कि इस घटना से आईएसएस पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों को कोई खतरा नहीं हुआ। इस समय आईएसएस पर चालक दल के सदस्यों के साथ कुल सात अंतरिक्षयात्री मौजूद हैं। इनमें दो रूसी अंतरिक्ष यात्री, तीन नासा के अंतरिक्ष यात्री, एक जापानी अंतरिक्ष यात्री और एक फ्रांस से एक यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। नासा का स्टारलाइन मिशन स्थगित इस दुर्घटना के कारण नासा ने 3 अगस्त को लॉन्च किए जाने वाले बोइंग के नए सीएसटी -100 स्टारलाइनर कैप्सूल के परीक्षण को टालने का फैसला किया है। यह मानवरहित कैप्सूल आईएसएस से जाकर जुड़ने वाला था। स्टारलाइनर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार को एटलस वी रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित करने के लिए तैयार किया गया था। रूसी माड्यूल के कनेक्ट होने से हुआ हादसा नासा ने बताया कि यह दुर्घटना रूस के नउका साइंस माड्यूल के अंतरिक्ष स्टेशन पर कनेक्ट होने के तीन घंटे बाद शुरू हुई। इस दौरान रूसी स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक मॉड्यूल को डॉक किए जाने के बाद कुछ रिकनफिगरेशन का काम कर रहे थे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि मॉड्यूल के जेट बेवजह फिर से शुरू हो गए, जिससे पूरा स्टेशन पृथ्वी से लगभग 250 मील ऊपर अपनी सामान्य उड़ान की स्थिति से बाहर निकल गया। स्पेसक्राफ्ट इमरजेंसी का करना पड़ा ऐलान इस घटना के कारण मिशन फ्लाइट डायरेक्टर को स्पेसक्राफ्ट इमरजेंसी तक का ऐलान करना पड़ा। नासा के अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम के प्रबंधक जोएल मोंटालबानो के अनुसार,स्टेशन के इस अप्रत्याशित बहाव का पता स्वचालित ग्राउंड सेंसर के जरिए चला। जिसके बाद नासा के वैज्ञानिकों ने कई अन्य थ्रस्टर्स को शुरू कर आईएसएस को फिर से उसकी कक्षा पर लेकर आए।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ljAE1z
via IFTTT
No comments:
Post a Comment