
लंदन ब्रिटेन में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी। उसने पहले तो अपनी गर्लफ्रेंड को पीट-पीटकर मार डाला। बाद में उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। इतना ही नहीं, हत्यारे ने बाकायदा अपने चचेरे भाई को फेसबुक पर मैसेज भेजकर अपनी की जानकारी दी थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। अब कोर्ट ने हत्यारे युवक को कम से कम 28 साल की सजा सुनाई है। 2018 में कोर्ट ने सुनाई थी 28 साल की सजा डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमिका की पहचान 32 साल की किर्बी सिमोन नोडन के रूप में हुई है। किर्बी की हत्या उसके बॉयफ्रेंड डीन लोव ने पश्चिम कॉर्नवाल के मैराजियन में स्थित अपने घर में कर दी थी। लोव को मई 2018 में ट्रू क्राउन कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद 28 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। एक जांच में अब पता चला है कि लोव ने कैसे अपनी गर्लफ्रेंड किर्बी सिमोन नोडन की हत्या 11 से 14 जनवरी 2017 के बीच मराजियन के वन बेडरूम के फ्लैट में की गई थी। सोमवार को सुनवाई में जांच अधिकारी ने बताई पूरी घटना सोमवार को हुई सुनवाई में इस केस की तहकीकात कर रहे डिटेक्टिव सार्जेंट क्रिस्टोफर रूनी ने कोर्ट को इस घटना का सिलसिलेवार ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि किर्बी और लोव पहले से एक दूसरे को जानते थे। वे मराजियन जाने से पहले कुछ समय टोरक्वे में भी रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किर्बी मूल रूप से चेशायर की रहने वाली थी। लेकिन, अपने बॉयफ्रेंड से मिले अल्टीमेटम के कारण उसके संबंध अपने परिवारवालों से टूट गए थे। इस जोड़े के बच्चे भी, पर नशे के कारण किया गया था अलग पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्हें जांच में पता चला है कि इस जोड़े के बच्चे भी हैं। लेकिन, इन दोनों के नशीली दवाओं के इंजेक्शन लेने के कारण बच्चों को दूर कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि किर्बी और लोव दोनों एक साथ ही नशा किया करते थे। ये दोनों बाद में टोरक्वे से मराजियन में तहखाने में बने एक वन बीएचके के फ्लैट में आकर रहने लगे। फेसबुक पर मैसेज भेज बताई थी हत्या की बात घटना के दिन हत्यारे डीन लोव ने फेसबुक पर अपने चचेरे भाई टोनी-ऐनी बार्लो को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी थी। उनके कहा था कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को मारकर डस्टबीन में डाल दिया है। उसने खून से भरे जगह की तस्वीर भी भेजी थी। जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने इसकी सूचना मर्सीसाइड पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय टीम को घटनास्थल पर भेजा तो उन्हें हत्यारा डीन लोव और प्रेमिका की कटी हुई लाश बरामद हुई।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kP8vhT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment