
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/39TtB8D
via IFTTT
दुबई
खाड़ी देशों के बीच पहले वैश्विक मेले 'एक्सपो 2020 दुबई' की गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत हुई। बेशकीमती पटाखों की अद्भुत झड़ी, संगीत और स्थायी भविष्य के लिए वैश्विक सहयोग की शक्ति के संदेश के साथ गुरुवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन को संयुक्त अरब अमीरात के अलग-अलग शहरों में लोगों ने प्रोजेक्टर पर देखा। कुछ ग्लोबल सिंगर्स ने दुबई की शाम में चार चांद लगा दिए।
एक्सपो 2020 दुबई के उद्घाटन समारोह में इटली के गायक Andrea Bocelli, ब्रिटेन की गायिका Ellie Goulding, चीन के पिअनिस्ट Lang Lang और सऊदी गायक Mohammed Abdu ने हिस्सा लिया। दुबई क्षेत्र का पर्यटन, व्यापार और व्यापार केंद्र है जो कोरोना वायरस के बाद काफी प्रभावित हुआ है। वैश्विक मेले के माध्यम से दुबई 25 मिलियन बिजनेस और टूरिस्ट यात्राओं को आकर्षित कर अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार करना चाहता है।
व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए दुबई एक्सपो 2020 पर कई देशों और कंपनियों की नजर है। कोरोना महामारी के बाद यह पहला वैश्विक आयोजन है जिसने अपने दरवाजे पूरी दुनिया के लिए खोल दिए हैं। इसमें यूएई में चल रहे दुनिया के सबसे सफल वैक्सिनेशन प्रोग्राम का भी योगदान है। एक्सपो 2020 दुबई का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन महामारी के चलते इसे टाल दिया गया।
एक्सपो में शुक्रवार से करीब 200 देशों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आयोजन में करीब 6.8 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। इस एक्सपो संस्कृति, टेक्नोलॉजी और वास्तुकला की एक वैश्विक प्रदर्शनी है जिसका संदेश 'विचारों को जोड़ना और भविष्य का निर्माण' है। दुबई चाहता है कि यह आयोजन 'प्रतिभा की प्रदर्शनी' के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाए और एक मंच के रूप में सामने आए जहां अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियां सामूहिक रूप से संबोधित हो सकें।
एक्सपो 2020 दुबई के डायरेक्टर जनरल Reem Al Hashimy ने रॉयटर्स से कहा, 'हमें पूरा विश्वास है... हमारी जिम्मेदारी कोविड की स्थिति से निपटने के साथ-साथ विजिटर्स के लिए एक शानदार कार्यक्रम के आयोजन की भी है। हमें पूरा भरोसा है कि हम सार्वजनिक सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता देंगे। यूएई दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश बन गया है। जिसके तहत लोगों को कई प्रतिबंधों से राहत भी मिल गई है।
एक्सपो 2020 दुबई के लिए खासतौर पर कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं। सभी विजिटर्स के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का पूरी तरह से वैक्सीन लगवाना या कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय यात्री दुबई पहुंच रहे हैं जिन्हें कई तरह की राहतें भी दी गई हैं। लेकिन भारत-यूएई हवाई मार्ग पर भीड़ बढ़ने से किराए में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है।
रियाद सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...